PM आवास योजना 2.0 : पूरा होगा पक्के मकान का सपना, पीएम आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई…

नई दिल्ली।। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पीएम आवास योजना 2.0 लेकर आई है। जिसके तहत लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए अगस्त 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पीएमएवाई 2.0 को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत 1 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक यूनिट के लिए 2.30 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, पहले चरण के तहत 1.18 लाख घरों को मंजूरी दी गई थी, जिसमें से 8.55 लाख से अधिक घरों को बनाकर लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
PMAY-Urban 2.0 के तहत लगभग 1 लाख नए घरों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र लोग अब आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कई घटकों के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाएगा।
लाभार्थी निर्माण योजना (BLC)
साझेदारी में सस्ते घर (AHP)
किफायती किराए पर आवास योजना (ARH)
ब्याज सब्सिडी योजना (ISS)
कैसे करें आवेदन ?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmay- urban.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट खोलने के बाद PMAY-U 2.0 के लिए आवेदन करें आइकन ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
योजना के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें।
अपनी वार्षिक आय सहित आवश्यक डिटेल्स देकर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें।
वैरिफिकेशन के लिए अपना आधार डिटेल्स दर्ज करें।
वैरिफिकेशन के लिए अपना आधार डिटेल्स दर्ज करें।
वैरिफिकेशन के बाद पता और आय प्रमाण जैसे डिटेल्स के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।
फॉर्म जमा करें और अपने आवेदन की स्थिति की वेट करें।
योजना की खास बातें
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को किफायती घर उपलब्ध कराना है। योजना के पहले चरण में 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ सस्ते घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था। योजना के दो हिस्से हैं। जिसमें पहला हिस्सा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (PMAY-U): शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए और दूसरी हिस्सा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (PMAY-G और PMAY-R): ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है।
बता दें कि, PMAY-U को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है, जबकि PMAY-G और PMAY-R ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों को घर खरीदने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।