जब कार से निकलकर भागी महिला IPS अधिकारी, 150 पुलिसवालों ने दौड़ाया, जानें क्या है पूरा मामला

चैन्नई।। एक आईपीएस ऑफिसर द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद तमिलनाडु सरकार को स्पेशल डीजीपी को उनके पद से हटाना पड़ गया। हालांकि शिकायत मिलने के बाद नाटकीय अंदाज में घटनाएं हुईं। शिकायत करने वाली महिला ऑफिसर लगभग 40 मिनट तक स्पेशल डीजीपी के साथ कार में रहीं और फिर निकलकर भागने लगीं। कार रोकने के बाद गेट से निकलकर वह पैदल दौड़ने लगीं। बाद में 150 पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया।

बाद 22 फरवरी की दोपहर की है। इससे एक दिन पहले ही स्पेशल डीजीपी जेके त्रिपाठी और गृह मंत्रालय में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद सरकार ने स्पेशल डीजीपी राजेश दास को उनके पद से हटा दिया। गृह मंत्रालय ने मामले की जांच करने के लिए 6 सदस्यों की कमिटी बना दी। चीफ मिनिस्टर पलनिस्वामी ने कहा कि अब तक जांच में कुछ भी साबित नहीं हुआ है।

दास ने बताया ‘यह सब पॉलिटिकली मोटिवेटेड है। यह झूठी शिकायत है। आप जांच के परिणाम का इंतजार करिए।’ वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पिछले रविवार के त्रिची और चेन्नै हाइवे पर घटना घटी। सीएम का काफिला चुनावी प्रचार के लिए कोंगू जा रहा था। स्पेशल डीजीपी वीआईपी ड्यूटी करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में शिकायतकर्ता का भी क्षेत्र था जहां उन्हें वरिष्ठ अधिकारी को रिसीव करना था।

उन्होंने बताया, सामान्यतः सैल्यूट करने के बाद काफिले में शामिल होना होता है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे कार में बैठने के लिए कहा। कार लगभग 40 मिनट चलती रही। इसके बाद जैसे ही अगले पॉइंट पर कार रुकी महिला ऑफिसर दाहिनी ओर गेट खोलकर निकली और भागने लगी। वह कुछ बता नहीं पाईं बस अपनी कार लाने को कह रही थीं। 

अधिकारियों का कहना है कि मामला जांच का विषय है। इस घटना के बाद आईपीएस ऑफिसर्स ने दास को सस्पेंड करने की मांग की है।

Leave a Reply