9वीं से 12वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी

रायपुर।।छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा 14 हजार 580 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने हरी झडी दे दी है। बताया गया है कि इस प्रक्रिया के तहत नवमी से बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है।

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा 14 हजार 580 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने हरी झडी दे दी है। बताया गया है कि इस प्रक्रिया के तहत नवमी से बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार के आदेश पर 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू कर दी गई हैं। इन कक्षाओं के लिए आवश्यक पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश जारी करने का निर्देश संचालक लोक शिक्षण को दिया गया है।

यह भी कहा गया है कि नियुक्ति आदेश व्यक्तिवार तथा अलग-अलग जारी किए जाएं। यह कंडिका भी रखी जाए कि नियुक्त किए जा रहे कर्मचारी की वरिष्ठता व्यापमं की प्रावीण्य सूची के क्रम में होगी।

Leave a Reply