Balrampur : बेमौसम बारिश शाबित हुआ जानलेवा… एकत्रित हुए पानी में डूबनें से नाबालिग की मौत…
@सरना//P.S. News।।
बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यह घटना का मुख्य कारण इन दिनों बेमौसम बारिश होने से क्यारियों में लबालब पानी भर जाने से घटना घटी है।
इन दिनों बेमौसम आंधी तूफान एवं बारिश के कारण कई घटनाएं घट रहे हैं जिनमें एक घटना यह भी है कि क्यारियों में लबालब पानी भर जाने के कारण वहां एक बच्ची का मौत हो गई।
लल्लू सिंह पिता धर्म सिंह उपसरपंच की बेटी का एक क्यारी जो काफी पानी से भरा हुआ था वहां बच्ची किसी कारणवश चली गई थी और पानी में डूब गई जिसके कारण बच्ची का मौत हो गई। परिजनों तथा गांव के लोगों के द्वारा खोजबीन पश्चात पतासाजी करते हुए यह बच्ची ढूंढीनुमा बड़ा सा क्यारी में मिली जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
जिसकी सूचना रघुनाथ नगर थाने को दिया गया तथा पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर निजी वाहन से शव को भेजा गया।