कोरोना की डरावनी स्पीड… 24 घंटे में 12591 नए केस, 29 लोगों ने गंवाई जान, देश में पैर पसारने लगा कोरोना…
कोरोना ने एक बार फिर भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12591 केस सामने आए हैं. इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5% के ऊपर पहुंच गया है. इससे एक दिन पहले कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं. जबकि उससे एक दिन पहले 7633 केस मिले थे.
नई दिल्ली।। कोरोना ने एक बार फिर भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12591 केस सामने आए हैं. इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5% के ऊपर पहुंच गया है. इससे एक दिन पहले कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं. जबकि उससे एक दिन पहले 7633 केस मिले थे।
देशभर में एक्टिव केस बढ़कर 65,286 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 10,827 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 4,42,61,476 लोग ठीक हुए हैं।
- डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.46%, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.32% हो गया।
- 24 घंटे में वैक्सीन की 574 डोज लगी हैं।
देश में सबसे ज्यादा केस केरल में सामने आए हैं. यहां 3117 केस मिले हैं।
इसके अलावा दिल्ली में 1,767, हरियाणा में 1,102 और महाराष्ट्र में 1100 केस मिले।
तीन दिन में 30 हजार से ज्यादा केस
दिन– मंगलवार
केस-7633
दिन– बुधवार
केस-10542
दिन– गुरुवार
केस- 12591
किस राज्य में कितने केस?
महाराष्ट्र- 1,100
केरल- 3117
कर्नाटक- 318
तमिलनाडु- 542
उत्तर प्रदेश- 907
दिल्ली- 1,767
छत्तीसगढ़- 619
हरियाणा- 1,102
इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
महाराष्ट्र- 6102
केरल- 19,398
कर्नाटक- 1,962
तमिलनाडु- 3,563
उत्तर प्रदेश- 4298
दिल्ली- 6,046
छत्तीसगढ़- 2776
हरियाणा- 4,891
इससे पहले बीते बुधवार को देश में कोरोना के 10,542 नए मरीज मिले थे. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 38 फीसदी हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महामारी से बुधवार को 38 संक्रमितों की जान गई थी. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना 11 मरीजों की मौत हुई थी।