BREAKING: संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश जारी, प्रशासन ने कहा- कल से काम पर आने की जरूरत नहीं
बीजापुर।। छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। संविदा और अनियमित कर्मचारी विछले लगभग एक महीने से नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि सरकार संविदा और अनियमित कर्मचारियों को 15 अगस्त को बड़ी सौगात दे सकती है। लेकिन इस बीच बीजापुर जिला प्रशासन ने संविदा कर्मचारियों के लिए ऐसा आदेश जारी कर दिया है जिसे देखकर उनके होश उड़ गए हैं।
दरअसल बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने आदेश जारी करते हुए नेशनल हेल्थ मिशन के 211 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और इन्हें काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 26 जुलाई को आदेश निकालकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कहा गया था, लेकिन वे काम पर नहीं लौटे। राज्य सरकार की ओर से एस्मा भी लगाया गया, लेकिन कर्मचारी नहीं लौटे। अंतत: प्रशासन को सरकार के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करनी पड़ी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और सभी विभागों से कर्मचारियों की जानकारी मंगाई गई है। जो एक सप्ताह के भीतर देनी होगी। इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है। कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह ने सभी सरकारी विभागों को 25 जुलाई को एक पत्र जारी किया है। इसमें नए सिरे से संविदा और दैनिक वेतन भोगी, अनियमित दैनिक श्रमिकों की जानकारी मांगी गई है।