CG ब्रेकिंग : सीजी बोर्ड के परिणाम घोषित, एक बार फिर बेटियों ने मारी बाजी, महासमुंद की महक ने 12वीं कक्षा में किया पूरे प्रदेश में टॉप.. यहाँ देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट…

रायपुर।। प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं का इंतज़ार आज ख़त्म हो गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस साल के बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा मंडल की तरफ से आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गई।

इस साल 12 वीं में महासमुंद की रहने वाली महक अग्रवाल ने प्रदेश भर में टॉप किया हैं। इसी तरह बलौदाबजार की रहने वाली कोपल अंबेस्ट द्वितीय स्थान और बलौदा बाजार की प्रीति व जशपुर की आयुषी गुप्ता ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया हैं।

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र CGBSE के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। छात्र इन वेबसाइट पर रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 12वीं टॉपर्स लिस्ट

कैसे चेक करें रिजल्ट

Chhattisgarh Board Official Website पर जाएं। आप बोर्ड की मुख्य वेबसाइट cgbse.nic.in पर जा सकते हैं। या फिर डायरेक्ट छत्तीसगढ़ रिजल्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट खुलने के बाद वहां CGBSE 10 Result 2024 Link या फिर CGBSE 12 Result 2024 Link सर्च करें। जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक को क्लिक करें। सीजी बोर्ड रिजल्ट लॉगिन का पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना सीजी 10वीं, 12वीं 2024 रोल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इतने छात्रों ने लिया था परीक्षा में भाग

छग बोर्ड 12वीं परिणाम वेबसाइट लिंक

जानें कैसा रहा परिणाम

सीजी बोर्ड 10वीं में 342511 छात्र और 12वीं में 254906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा सीजीबीएसई के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले द्वारा की जाएगी। चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सीजी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद टॉपरों को राज्य सरकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से दोनों क्लास के टॉपरों के नाम अलग अलग जारी किए जाएंगे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CGBSE) की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक, वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *