CG NEWS: छुटभैये कांग्रेसी नेता और पुराने अधिकारी मिलकर कर रहे हैं धान घोटाला…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ के सरायपाली बागबाहरा और बस्तर बॉर्डर से उड़ीसा प्रांत का घटिया धान छत्तीसगढ़ में दो नम्बर में लाया जा रहा है। हज़ार 1200 रुपया क्विंटल का धान बोरा पलटी कर धान केंद्रों में अधिकारियों की मिलीभगत कांग्रेसी नेताओं के दबाव में है, सरकारी धान केंद्रों में सरकारी भाव में खपाया जा रहा है। यह कारनामा पुराने जमे हुए अधिकारी GST अधिकारी मंडी के अधिकारी खाद्य विभाग के अधिकारी मिलीभगत कर छत्तीसगढ़ शासन को करोड़ों रुपया का चूना लगा रहे।

धान कांड के मुख्य सरगना पिछली सरकार वे मुख्यमंत्री के ख़ास क़रीबी रहे हैं। ख़ास नेताओं में छुटभैये नेता और अनेक कांग्रेसी विधायक जगदलपुर के दो कांग्रेसी विधायक के भाई ने अपना हिस्सा तय कर धान के घोटाले को बेखौफ अंजाम दे रहे है। ये सभी लोग मिलकर शासन को करोड़ों रुपया का चूना लगा रहे है बहुत शिकायत और दबाव होने पर महासमुंद में एक ट्रक धान अवैध परिवहन करते हुए उड़ीसा से आया धान विगत दिनों पकड़ा गया । उसके बाद आज तक प्रतिदिन सौ ट्रक माल उड़ीसा के बॉर्डर से छत्तीसगढ़ आता है । लेकिन आज तक सीमावर्ती राज्य की सीमा में तैनात चौकी के अधिकारियों और जवानों ने अवैध धान की जांच करने की आवश्यकता महसूस नहीं की। आज तक किसी अधिकारी ने या पुलिस ने अवैध धान के परिवहन को नहीं रोका।

छुटभैये कांग्रेसी नेता बागबाहरा कांग्रेस कमेटी से अपनी जड़ें मज़बूत किये हुए है महासमुंद के दो कांग्रेसी नेता जगदलपुर के पाँच कांग्रेसी नेता है अब संगठित होकर अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर विगत कई सालों से धान की ख़रीदी बिक्री का अवैध कारोबार करते हैं उड़ीसा से धान सस्ते में लाकर छत्तीगगढ़ शासन को समर्थन मूल्य में धान बोगस ऋण पुस्तिका के आधार में जमा कराया जाता है जिससे शासन को प्रति वर्ष करोड़ों रुपया का नुक़सान होता है और घटिया दर्जे का धान शासन के गोदाम में जमा हो रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा धान के इस अवैध कारोबार में अधिकारियों की मिलीभगत के कारण डुबाया जा रहा है। इसी तरह अंबिकापुर में राजनांदगाँव और छत्तीसगढ़ के सभी बॉर्डर में अवैध धान परिवहन की सूचना आ रही है। रात 12 बजे के बाद धान परिवहन अवैध रूप से सभी बॉर्डर में निरंतर जारी है । शासन को करोड़ों रुपया का चूना इन सभी बॉर्डर से प्रतिदिन लगता है अधिकारियों ने आंख बंद कर ली है और बॉर्डर में जितने भी थाने हैं सभी थाने में कांग्रेसी नेताओं की जबरदस्त सेटिंग है और एक सिस्टम बना हुआ है धान को अन्य प्रांतों से घटिया धान लाकर छत्तीगगढ़ शासन को महँगी दरों में टिकाया जाता है। फ़र्जी तरीक़े से ऋण पुस्तिका में धान की आमद दर्शायी जाती हैं तो धान घोटाला शुरुआती दौर में भी भूपेश सरकार के सबसे क़रीबी सलाहकार के सिंडिकेट के रूप में सामने आया था अब उसी समय से जुड़े हुए छुटभैये नेता इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *