सीएम विष्णुदेव साय ने पत्नी और कैबिनेट के साथ देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, किया टैक्स फ्री…

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा के साथ सीएम साय ने फिल्म देखी.

रायपुर।। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्नी कौशल्या देवी साय और परिवार के सदस्यों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे. उनके साथ छत्तीसगढ़ कैबिनट के मंत्री भी फिल्म देखने पहुंचे. इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर मौजूद रही।

सीएम साय ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने के बाद इसकी काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।

द साबरमती रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्रीः सीएम ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है. यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है. सीएम विष्णुदेव ने प्रदेशवासियों से अपील की वह परिवार के साथ मिलकर फिल्म देखने जरूर जाए।

द साबरमती रिपोर्ट के डायरेक्टर और कलाकारों की तारीफ: साबरमती फिल्म देखने को लेकर सीएम ने एक्स पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा “रायपुर में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, परिजनों और “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के निर्माता व कलाकार के साथ फिल्म देखी. इस फिल्म में सच्चाई को बेबाकी के साथ दिखाने का साहसिक प्रयास अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली है. यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का प्रयास करती है. फिल्म में प्रशंसनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई देता दं, अभिनंदन करता हूं.”

WhatsApp Image 2024 11 21 at 10.02.19 PM 1024x977 1 console corptech

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने देखी फिल्मः इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *