अजीबोगरीब: 28 साल के पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म,अंजान शख्स के साथ गुजारी थी एक रात…पढ़ें पूरी खबर

जीव विज्ञान में आने वाले बदलावों के कारण कई ऐसी चीजें सामने आ रही हैं जिनके बारे में जानकर लोग दंग हो जाते हैं। कई बार इन बदलावों को लोग आसानी से अपना नहीं पाते क्योंकि ये बदलाव समाज की आम सोच से काफी अलग होते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ जब लोगों को अमेरिका के एक 28 साल के शख्स के बारे में पता चला जिसने साल 2020 में अपनी बेटी को जन्म दिया था।

वेस्ट वर्जिनिया (West Virginia, America) के 28 वर्षीय ऐश पैट्रिक स्कैड (Ash Patrick Schade) का जन्म महिला के रूप में हुआ था मगर वो खुद को में पुरुष बनाना चाहते थे। साल 2020 से कुछ साल पहले से वो टेस्टेस्टेरॉन और ऑस्ट्रोजेन ब्लॉकर (testosterone and oestrogen Blocker)का सेवन कर रही थीं जिससे वो ट्रांजिशन कर सकें मगर फरवरी 2020 में उन्हें अचानक पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं।Screenshot 2022 01 08 12 17 39 53 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 1 console corptech

हॉर्मोन ट्रीटमेंट के दौरान ऐश ने दिया बच्चे को जन्म

पीएचडी स्टूडेंट और मेंटल हेल्थ वर्कर के तौर पर काम करने वाले ऐश ने बताया कि वो एक डेटिंग एप पर एक अंजान शख्स से मिले थे जिनके साथ उन्होंने एक रात गुजारी थी। जब ऐश को प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो दंग रह गए और उन्होंने उसी वक्त अपने हॉर्मोन ट्रीटमेंट (Hormone Treatment) को रोक दिया। वो अपने बच्चे को जन्म देना चाहते थे। उसी साल उन्होंने अपनी बेटी रोनन को जन्म दिया।

डॉक्टर्स भी हुए थे ऐश की प्रेग्नेंसी से हैरान

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश पिछले काफी वक्त से अपने जेंडर को लेकर मुश्किल में थे। वो तय नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें क्या बनना है। मगर जब उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर पता चली तो उन्होंने तय किया कि वो बच्चे को जन्म देंगे। उनका कहना है कि लॉकडाउन का वक्त उनके लिए इस वजह से बेहतर गुजरा क्योंकि वो अपनी बेटी को पाल रहे हैं। ऐश ने बताया कि वो अपने 28 साल के पति जॉर्डन के साथ रहते हैं जो बच्चे का बहुत ध्यान रखते हैं। ऐश ने कहा कि जब वो प्रेग्नेंट हुए तब वो टेस्टेस्टेरॉन जेल पर थे और ऑस्ट्रेजन ब्लॉकर की भी दवा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स भी ये जानकर हैरान थे कि वो कैसे प्रेग्नेंट हो गए थे। उन्होंने कहा कि वो अपनी प्रेग्नेंसी से बेहद खुश थे।

Leave a Reply