बलरामपुर में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 3 छात्राएं हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती…

बलरामपुर।। जिले के पशुपति पुर हाईस्कूल मे कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद 3 छात्राएं अचानक बेहोश हो गई। बेहोसी के हालत में सभी छात्राओं को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां इन तीनों छात्राओं का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

तीनो क्षात्राओं को हो रही है सांस लेने मे परेशानी

पशुपति पुर हाईस्कूल में पढ़ रही छात्राओं को टीकाकरण के बाद सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में वैक्सीन लगने के थोड़ी देर बाद तीनों छात्राएं साप्ताहिक बाजार चली गई थी। तीनों छात्राओं को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर मे इलाज के लिये लाया गया जहां तीनों छात्राओं का डॉक्टरों के निगरानी में सभी का इलाज जारी है।

3 जनवरी से जिले में जारी है 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण

बलरामपुर जिले में 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके लिए स्कूलों में अभियान चलाया जा रहा है। बलरामपुर जिले में 46 हजार से अधिक बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ने से सवाल भी उठ रहे हैं। टीकाकरण के पहले आवश्यक जांच किया जाना जरूरी रहता है।

Leave a Reply