AMBIKAPUR :लॉकडाउन नियमों का पालन कराने कलेक्टर,एसपी उतरे सड़क पर..
वाहन से हूटर और ब्लैक फिल्म निकलवाया गया…

lockdowninsp collectorandsp281298347707746360297226. console corptech

अम्बिकापुर।। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा के द्वारा लॉकडाउन अवधि में स्वयं सड़क पर उतरकर नियमों के अनुपालन का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को देर शाम अम्बिकापुर के प्रमुख चैक-चैराहों तथा मार्गों पर जिले में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने प्रतिबन्धात्मक आदेश में दी गई अनुमति के बिना बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतने तथा चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। घड़ी चैक में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से हूटर तथा एक वाहन के विंडो पर लगे  ब्लैक फिल्म भी निकलवाया गया।

शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने घड़ी चैक में बेवजह घूमने वालों तथा वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।

बुधवार को राजस्व व निगम के टीम द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले 40 व्यक्तियों पर  20 हजार 550 रुपये का जुर्माना लगाया गया वहीं यातायात पुलिस के द्वारा 47 प्रकरण में 12 हजार 300 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। 13 अप्रैल को निगरानी दलो द्वारा 13 लोगों पर 5 हजार 200 रुपये की चालनी कार्यवाही की गई। इसप्रकार दो दिन में 90 लोगो पर 37 हजार 750 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने मंगलवार प्रातः 6 बजे से पूरे जिले को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है। नियमों का पालन कराने जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी डटे हुए हैं। निगरानी दलों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, अम्बिकापुर एसडीएम श्री प्रदीप साहू, तहसीलदार श्री ऋतुराज बिसेन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply