बाबा कालीचरण को लाया गया रायपुर, महाराष्ट्र पुलिस ने केंद्रीय जेल प्रबंधन के हवाले सौपा…

रायपुर।। कालीचरण बाबा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र पुलिस ने कालीचरण को रायपुर केंद्रीय जेल प्रबंधन को सौंप दिया है. कालीचरण को 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जाया गया था. पुलिस ने कालीचरण को पुणे कोर्ट में पेश किया था. कालीचरण आगामी 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहेगा. इसके पहले रायपुर जिला अदालत ने कल कालीचरण महाराज की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जबकि महाराष्ट्र पुलिस को संत कालीचरण की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय जेल परिसर से लेकर उन्हें पुणे के लिए रवाना हो गई है. जहां 6 जनवरी को पुलिस पुणे कोर्ट में कालीचरण महाराज को पेश किया. उसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को 13 जनवरी से पहले रायपुर कोर्ट में संत कालीचरण को हाजिर करना पड़ेगा।

महाराष्ट्र पुलिस को मिली है 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड

महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण को लेकर रवाना हो गई है, महाराष्ट्र पुलिस के करीब 24 पुलिसकर्मी कालीचरण को कड़ी सुरक्षा में लेकर गए हैं. कालीचरण को रायपुर से पुणे ले जाने के बीच अलग-अलग जिलों की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. महाराष्ट्र पुलिस को 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा गया है।

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे कालीचरण महाराज

बता दें कि कालीचरण महाराज को रायपुर की केंद्रीय जेल में बंद किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लगाई थी. जिसे मुख्य न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार वासनीकर ने स्वीकार कर लिया और ट्रांजिट रिमांड के आदेश जारी कर दिए. महाराष्ट्र पुलिस 6 जनवरी को कालीचरण को पुणे कोर्ट मे पेश करेगी. पेशी के बाद महाराष्ट्र पुलिस वापस कालीचरण महाराज को वापस रायपुर लेकर आएगी।

Leave a Reply