BIG BREAKING :अब इस जिले में भी कंप्लीट लॉकडाउन.. 12 अप्रैल 21 तक…

कोरबा।।जिले में कोरोना संक्रमण के तेज होती रफ्तार ने जिला प्रशासन को कंप्लीट लॉकडाउन पर निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया है. कलेक्टर किरण कौशल ने 12 अप्रैल से कंप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया है. इस दौरान दूध, न्यूज पेपर हॉकर, सब्जी दुकानों को कुछ देर के लिए खोलने की छूट दी जाएगी।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टॉस्कफोर्स की बैठक आहूत की गई है, जिसमें 12 अप्रैल से अगले 10 दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का सबसे पहले निर्णय लिया गया. इसके अलावा जिले के लोगों की व्यवहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है, जिसे बैठक के बाद जारी किया जाएगा।

यही नहीं कंप्लीट लॉकडाउन से पहले ही शहर में बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने जिले को अलग-अलग जोन में विभाजित कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. यह अधिकारियों पर होगा कि वे अपने क्षेत्र में लॉकडाउन का गंभीरता के साथ लागू कराएं. इसके अलावा इस अवधि में आम नागरिकों को स्वास्थ्यगत परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है।

दो हजार से ज्यादा एक्टिव केसेस

बता दें कि कोरबा जिले में 9 अप्रैल को 523 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 20190 तक पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे के दौरान केवल एक मौत हुई है, जिसके साथ मृतकों की संख्या 3207 तक पहुंच गई है. होम आइसोलेशन वालों की संख्या 24 घंटे के दौरान 114 रही, जिन्हें मिलाकर कुल होम आइसोलेशन वालों की संख्या 14526 हो गई है. 17733 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं, वहीं एक्टिव केसेस की संख्या 2311 है।

Leave a Reply