BIG BREAKING CG : राजधानी में भी लॉकडाउन की घोषणा..जानिए कब से कब तक खुलेंगी दुकानें…

रायपुर।।दुर्ग, राजनांदगांव के बाद अब राजधानी रायपुर में भी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. कलेक्टर एस भारतीदासन की ओर से जारी आदेश 4 अप्रैल से प्रभावी रहेगा।

whatsapp image 2021 04 03 at 55868462849637244945 console corptech
whatsapp image 2021 04 03 at 18751790901626420362 console corptech

राजधानी में लॉकडाउन को लेकर कश्मकश बना हुआ था, जिसे आज कलेक्टर ने आदेश जारी कर दूर कर दिया है. कोरोना संक्रमितों के मामले में भी रायपुर प्रदेश की राजधानी बना हुआ है. प्रदेश में शुक्रवार को रायपुर में 1405, दुर्ग में 964, राजनांदगांव में 241, बिलासपुर में 244, सरगुजा में 145, महासमुंद में 188, कोरबा में 112, रायगढ़ में 103, धमतरी में 108 कोरोना मरीज सामने आए है. इस तरह से करीबन डेढ़ हजार मरीजों के साथ रायपुर छत्तीसगढ़ की पूरे देश में भयावह तस्वीर पेश कर रहा है।

Leave a Reply