BIG NEWS :बाबा रामदेव से जुड़ा एक और मामला..छत्तीसगढ़ के 4 बच्चों को बंधक बनाया..सीएम भूपेश ने कही ये बात

रायपुर।। पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के को-फाउंडर और योग गुरु बाबा रामदेव (Swami ramdev) लगातार चर्चा में हैं. एलोपैथी और डॉक्टरों पर विवादित बयान के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने उनपर हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है।

1000 करोड़ रुपए के मानहानि केस के बाद रामदेव के खिलाफ आईएमए ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इतना ही नहीं IMA ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर रामदेव के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की है.

पतंजलि गुरुकुल स्कूल प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ के 4 बच्चों को रोककर रखे थे. ये चारों बच्चे गरियाबंद जिले के हैं. स्कूल प्रबंधन संकट काल में मासूम बच्चों के परिजनों से सिक्योरिटी मनी के नाम पर 2 लाख रुपये जमा करा रहा था. पैसा जमा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल से आने नहीं दिया जा रहा था. सीएम का ट्वीट भूपेश बघेल ने कहा- पतंजलि गुरुकुल स्कूल में छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी।

गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ दिया गया है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

Leave a Reply