BIG NEWS :कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हथ्थे… एक डॉक्टर भी शामिल…

दिल्ली।।पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो कोरोंना टेस्टिंग कराने आये मरीजों की फर्जी रिपोर्ट देता था इस गिरोह में एक डॉक्टर और दो लैब टेक्नीशियन शामिल हैं. पुलिस ने अब तक इन तीनों को मिलाकर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामला साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना पुलिस ने कोविड 19 की जाली रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए डॉक्टर मनीष, लैब टेक्नीशियन निहाल और हिमांशु के साथ-साथ सतेंद्र और निखिल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक निहाल और हिमांशु जा कर लोगों के सैंपल कलेक्ट करते थे.

पुलिस ने बताया कि निहाल हिमांशु और डॉक्टर मनीष मालवीय नगर थाना इलाके की एक लैब में काम करते थे. वहीं से वे जाली सर्टिफिकेट बनाकर जारी करते थे. इसके बारे में लैब के अधिकारियों को पता भी नहीं चलने देते थे.

पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल की रात साढ़े 9 बजे के करीब मालवीय नगर इलाके से कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और बताया कि वहां पर कुछ लोग बिना जांच किए कोविड 19 के सर्टिफिकेट बना रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची. वहां कॉलर विपुल सैनी मिला जिसने पुलिस को बताया कि 45 लोगों ने हिमांशु और निहाल शर्मा को कोविड की जांच के लिए सैंपल दिए थे.

5 अप्रैल को उसके जानकार ऋषभ शुक्ला ने भी अपना सैंपल दिया था और 26 को रिपोर्ट आई जिसमें उसे पॉजिटिव बताया गया. जबकि कोई लक्षण नहीं थे. फिर ऋषभ ने अगले दिन एक दूसरी लैब में सैंपल दिया. 28 को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. 29 तारीख को शिकायतकर्ता विपुल और ऋषभ सैंपल कलेक्ट करने वालों के साथ उस लैब में गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

वहां जांच में पाया गया कि उस लैब के रिकॉर्ड में उनकी एंट्री ही नही थी. लैब से पता लगा कि उनका टेस्ट नहीं हुआ है. तब जाकर सारा मामला लोगों के सामने आया. पुलिस को पता चला कि हिमांशु और निहाल सैंपल लेने के बाद लैब में एक डॉक्टर मनीष को दिया करते थे. वो उन सैंपल की कोई एंट्री नहीं करता था. बाद में एक्सेल शीट पर एक रिपोर्ट बनाकर डॉक्टर मनीष मोबाइल पर हिमांशु को भेज देता था. हिमांशु उसे प्रिंट करके आगे भेज दिया करता था.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फ़ोन और दो लैपटॉप बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि इन्ही लैपटॉप से वो जाली सर्टिफिकेट तैयार कर लोगों को दिया करते थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए आरोपियों की पहचान श्रेय और अभिषेक के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लीटर के चार ऑक्सीजन सिलेंडर और एक बड़ा कमर्शियल ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक के ये लोग एक सिलेंडर 50 हजार रुपये में बेच रहे थे.

श्रेय को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा, जब वह अपनी कार से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रहा था. पुलिस ने उसकी कार से दो सिलेंडर बरामद किए हैं. पूछताछ में श्रेय ने पुलिस को बताया कि उसने यह ऑक्सीजन सिलेंडर 37 37 हजार में अभिषेक नाम के एक शख्स खरीदे हैं. श्रेय की निशानदेही पर पुलिस ने शालीमार बाग में छापा मारकर अभिषेक को पकड़ लिया. उसके कब्जे से 3 सिलेंडर बरामद किए गए. अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वो 37 हजार में एक सिलेंडर बेचता है. पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply