BIG NEWS :कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली यह जरूरी दवा..समझदारी से इस्तेमाल करने की दी सलाह…

रायपुर।। कोरोना के इलाज के लिए जरूरी दवा Tocilizumab की अचानक से मांग बढ़ने से किल्लत हो गई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल ने दवा का आयात कर राज्यों को जरूरत के हिसाब से आबंटन किया है. साथ ही राज्यों से दवा का समझदारी के साथ तय गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

को गई थी. अब इस दवा की नई खेप का आयात कर फार्मास्युटिकल कंपनी Cipla द्वारा देश मं मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है. कोरोना मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल ने मिलकर राज्यों को दवा का आबंटन किया है. दवा को संबंधित राज्यों के Cipla डिपो में भेजा जा रहा है, जहां से राज्य सरकारों के साथ निजी अस्पतालों को वितरित किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर राजीव वाधवान और डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल के संयुक्त सचिव नवदीप रिन्वा ने संबंधित राज्य को पत्र लिखकर सीमित मात्रा में उपलब्ध दवा का विभागीय गाइडलाइन का पालन करते हुए समझदारी से इस्तेमाल करने की सलाह दी है. वहीं दवा कंपनी को राज्य सरकारों को किए गए आबंटन के हिसाब से करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply