BIG NEWS :भारत के लिए WHO का ये बयान काफी डरावना है…पढ़िए पूरी खबर

कोरोना महामारी के बीच भारत के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी डायरेक्टर माइक रयान का दिया बयान काफी डरावना है।

WHO का ये बयान डरावना इसलिए क्योंकि उन्होंने कहा है कि कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना बहुत मुश्किल काम है. हमें इसे रोकने के लिए सभी संभव जरूरी कदम उठाने होंगे।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी इसके लिए प्रतिबद्ध है.’ बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू और पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है।

लेकिन देश में कोरोना महामारी लगातार गंभीर रूप लेती जा रही है और कई राज्यों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी की खबरें आ रही हैं।

शुक्रवार को जारी कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,32,730 नए मामले सामने आए. जबकि 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई।

Leave a Reply