BIG NEWS CG:अंबिकापुर हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा..क्या कहा केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने.. जानें पूरी खबर

अंबिकापुर।। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर हवाई अड्डे से जल्द ही हवाई सेवाएं प्रारंभ होगी. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की मांग पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सकारात्मक जवाब दिया है. बीते दिनों सांसद रामविचार नेताम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. उनसे अंबिकापुर हवाई अड्डे से जल्द ही नियामित घरेलू हवाई सेवाएं शुरू किए जाने की मांग की थी।

राज्यसभा सासंद रामविचार नेताम की चिंता पर आश्वस्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अंबिकापुर हवाई अड्डे के विकास के लिए हवाई अड्डा के पुर्नउद्धार योजना के तहत 90 करोड़ रूपए आबंटित किए जा चुके है. उड़ान 4.1 योजना के तहत छोटे हवाई अड्डो को विकसित करके के उद्देश्य से अंबिकापुर हवाई अड्डे को शामिल किया गया है।

अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर और अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर मार्ग का मूल्यांकन किया जा रहा है. ऐसे में आप सभी उम्मीद कर सकते है कि जल्द ही अंबिकापुर हवाई अड्डे से वियामित घरेलु उड़ानों की सेवाए प्रारंभ हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इस आश्वासन पर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सांसद नेताम ने कहा कि हमारी सरकार के ऐसे ही चहुमुखी कल्याणकारी सोच के कारण सरगुजावासी ही नहीं, बल्कि पड़ोसी प्रदेश झारखण्ड और उत्तरप्रदेश के लोग भी लाभांवित होंगे।

WhatsApp Image 2021 08 16 at 6.22.41 PM console corptech

Leave a Reply