BIG NEWS CG : इस जिले के कलेक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव..पढ़िए पूरी खबर

बलौदाबाजार।।छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद कलेक्टर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर कार्यालय के चपरासी कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसके बाद एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कलेक्टर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

619 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

बता दें कि गुरुवार को जिले में 619 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई थी. जिले में एक्टिव केसेस 1964 हैं. इसके बाद 110 मरीज भाटापारा से,131 मरीज़ पलारी से, 99 मरीज़ सिमगा से, 49 मरीज़ कसडोल से और 16 मरीज़ बिलाईगढ़ से मिले थे।

कोरोना जांच के लिए 2826 सैंपल

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12291 हो गई है, जिनमें से 10 हजार 149 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब 1964 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. एक मौत भी रिकॉर्ड की गई है. कोरोना से मौत की संख्या जिले में अब 178 तक पहुंच गई है. कोरोना के टीकाकरण की कार्रवाई भी लगातार जारी है, जिले में गुरुवार को 15 हजार 93 लोगों को कोरोना का टीका लगा. कोरोना जांच के लिए 2826 सैंपल भी एकत्र किए गए।

Leave a Reply