BIG NEWS CG : इस जिले के कोविड सेंटर से 4 कोरोना मरीज फरार.. देखते रह गए सुरक्षाकर्मी….

मुंगेली।।छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंगेली के एक कोविड से 4 कोरोना मरीज फरार हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मुंगेली के क्रिश्चन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

कोविड सेंटर से चार कोरोना मरीज फरार होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अमला और प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक चारों मरीज एक ही परिवार के हैं. मरीजों को आज ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक फोन से संपर्क करने पर अस्पताल प्रबंधन को मरीजों ने जमकर गाली-गलौज की।

चारों के खिलाफ FIR दर्ज

कोविड नियम उल्लंघन के तहत चारों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने थाने में लिखित शिकायत की है. कोरोना उपचार के लिए हाल ही में मिशन हॉस्पिटल को मान्यता दी गई है. इसी बीच इतनी बड़ी लापरवाही अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं.  मुंगेली में शुक्रवार को 364 कोरोना केस मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 14 हजार 912 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 11 हजार 807 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 3 लाख 86 हजार 529 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 580 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 24 हजार 303 है. जबकि आज 49 हजार 584 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

Leave a Reply