BIH NEWS :स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया करारा जवाब.. जाने वजह..पढ़िए पूरी खबर

रायपुर।।कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा मांग रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को काम छोड़ने की चेतावनी दी है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि काम छोड़ना चाहती हैं तो छोड़ दें. नई भर्तियां होंगी।

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पद्मावती साहू ने कहा कि कोरोना ड्यूटी करने से हमारे कई कार्यकर्ताओं की जान चली गई. इतने जोखिम में रहकर हम काम करते हैं, हमारी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. हमें फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया जाना चाहिए, साथ ही हमें शासकीय दर्जा दिया जाए।

इसके अलावा पारिश्रमिक बढ़ाते हुए मानदेय कलेक्टर दर के पारिश्रमिक जितना किया जाए. इसके साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह 50 लाख रुपए के बीमा योजना का लाभ दिया जाए।

इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जानकारी अधूरी हैं, उन्हें पहले ही फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा प्राप्त हैं. जहां तक काम काम छोड़ने की बात है तो छोड़ दें. नई भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि प्रदेश में करीब 1 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यकर हैं, जिनकी कोरोना ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply