BREAKING :इन शर्तों के साथ खोलेंगे बैंक मिली अनुमति.. जानिए किस समय पर खुलेंगे बैंक…?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में संक्रमण को रोकने प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैंकिंग सेवा को लेकर एक बड़ी राहत दी है. सरकार ने बैंको को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. अब लॉकडाउन के बीच भी बैंक खुलेंगे. रायपुर में बैंकों को खोलने की अनुमति मिली है।

इस संबंध में सभी जिला के कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के मुताबिक बैंकों को कहा गया है कि केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सीमित घंटों के लिए काम कर सकते हैं. बैंक आदेश द्वारा विशेष रूप से अनुमत कार्यों के अलावा कोई भी सामान्य लेनदेन नहीं कर सकते हैं।

बैंकों को न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम करना चाहिए, और यदि संभव हो तो उन्हें दैनिक आधार पर रोटेट किया जाना चाहिए. रुग्ण और गर्भवती कर्मचारियों को बैंकों द्वारा सक्रिय ड्यूटी से छूट दी जा सकती है. चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा संबंधित लेनदेन, पेट्रोल / डीजल पंप, एलपीजी संबंधित लेनदेन, पीडीएस लेनदेन, उद्योग / व्यवसाय लेनदेन और उनके श्रम भुगतान, चिकित्सा ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता / तरल ऑक्सीजन उत्पादक को लेनदेन की अनुमति दी जा सकती है।

देखें आदेश कॉपी..

bank5803269593602670068 console corptech

Leave a Reply