BREAKING कोरोना : थककर PPE किट में ही जमीन पर सो गई नर्स..तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही वायरल…

कांकेर।।कोरोना संकट में फ्रंटलाइन में रहकर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के सदस्य अद्वितीय सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना और लॉकडाउन के कारण जब ज्यादातर सेवाएं बंद रही तो स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग आगे रहकर ड्यूटी को सर्वोपरि रखकर सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें महिलाएं सबसे आगे हैं।

कोरोना और लॉकडाउन के बीच महिलाएं मोर्चा संभाली हुई है. ऐसे ही एक स्टाफ नर्स की तस्वीर सामने आई है. जो ड्यूटी करते हुए थक जाने के बाद PPE किट पहने जमीन पर ही बैठकर आराम कर रही है. नर्स की ये फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

थकने के बाद PPE किट में ही जमीन पर सो गई नर्स

दरअसल ये तस्वीर कांकेर जिले के पखांजूर की है. जहां एक स्टाफ नर्स कोरोना अस्पताल में ड्यूटी करते-करते थक गई तो PPE किट पहने जमीन पर ही बैठ कर सो गई. स्टाफ नर्स की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

स्टाफ नर्स का नाम लीलासनी कोड़ोपी है. जो पखांजुर सिविल अस्पताल में स्टॉफ नर्स के पद पर काम करती है. लीलासनी इस समय पखांजूर के ITI कोविड केयर सेंटर में कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रही है. जो मरीजों की देखभाल करते-करते थक कर जमीन पर सो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लीलासनी की तस्वीर

लीलासनी जैसे कई और उनके स्वास्थ्यकर्मी साथी दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. सोशल मीडिया पर लीलासनी की तस्वीर वायरल होने के बाद लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।

स्टाफ नर्स को कर रहे सलाम

कुछ लोगों ने लिखा है कि इस भीषण गर्मी में हम घरों में AC और कूलर में चैन की नींद ले रहे हैं. लेकिन इस तपती गर्मी में PPE किट पहनकर ये मेडिकल स्टाफ कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहा है।

वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि हम कोरोना पॉजिटिव मरीजों से दूर भागते हैं. जबकि स्वास्थ्यकर्मी अपने जान की परवाह किये बिना कोरोना मरीजों के बीच रहकर उनकी देखभाल करते हैं. ये स्वास्थ्यकर्मी भी किसी मां-बाप के संतान हैं इसलिए हमें इनका सम्मान करना चाहिए और इनके साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

Leave a Reply