BREAKING कोरोना : थाना प्रभारी SI की मौत..पुलिस विभाग में शोक की लहर…

जांजगीर।।छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पामगढ़ थाने के प्रभारी SI केपी टंडन (56) का शनिवार दोपहर कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह करीब 14 दिनों पहले पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद से ही बिलासपुर के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनकी छवि ईमानदार और मेहनती पुलिसकर्मियों में होती थी।

जानकारी के मुताबिक, पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन की 9 अप्रैल को तबीयत बिगड़ी थी। इस दौरान वे अपने बिलासपुर के मल्हार स्थित घर में थे। परिजनों ने उनको श्रीराम केयर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान वे कोरोना संक्रमित मिले। बताया जा रहा है कि तभी से उनकी हालत गंभीर थी।

ईमानदार और मेहनती छवि के कारण बार-बार बनाए गए थाना प्रभारी

अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया था, लेकिन 14 दिनों बाद शनिवार दोपहर 2 बजे उनका निधन हो गया। पुलिस विभाग में उनकी छवि काफी अच्छी मानी जाती थी। इसी के चलते SI (सब इंस्पेक्टर) होने के बावजूद उन्हें बिर्रा, मुलमुला, पामगढ़, बलौदा, सहित कई अन्य थानों का भी प्रभार दिया जा चुका था।

Leave a Reply