BREAKING :नक्सलियों ने पंचायत सचिव का गला रेता.. रातभर पड़ा रहा शव…

नारायणपुर।।जिले के अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक में नक्सलियों ने ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के सचिव की हत्या कर दी है। ओरछा ब्लॉक के ग्राम पोचावाड़ा की पंचायत में सचिव के पद पर हरक चौधरी पदस्थ थे।

सूत्रों के अनुसार चौधरी शुक्रवार को पंचायत संबंधी कार्य व जाति निवास प्रमाण पत्र के शिविर को लेकर पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गए थे जहां से अपना कार्य पूर्ण कर वापस आ रहे थे तभी घात लगाए हुए नक्सलियों ने उन्हें रोका और अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद रोहताड़ पुलिया के पास सचिव के शव को फेंक दिया। नक्सलियों ने पर्चे व पंप लेट डाले हैं।

इलाका घोर नक्सली क्षेत्र, सुबह पहुंचे ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि करते कहा कि यह इलाका घोर नक्सली क्षेत्र होने के कारण शव रातभर घटनास्थल में पड़ा रहा। सुबह होने पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों की मदद से शव को ब्लॉक मुख्यालय ओरछा लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

पैर पड़ते ही ब्लास्ट ग्रामीण की मौत

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की कायराना करतूत का अंजाम 45 साल के बेकसूर ग्रामीण हिड़मा माड़वी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ गया। नक्सलियों द्वारा जवानों के लिए बिछाए आईईडी के जाल में शनिवार को ग्रामीण हिड़मा फंस गया, आईईडी ब्लास्ट होने से उसकी मौत हो गई।

घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है तेलम का रहने वाला हिड़मा किसी काम से जा रहा था। तेलम में टेकरी के पास नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी लगाकर रखा था । इस पर पैर आते ही ब्लास्ट हो गया। जिससे हिड़मा की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास की सर्चिंग की गई ।

Leave a Reply