BREAKING CG:अब इस जिले में 12 नही सुबह 10 बजे तक ही मिल सकेगी हरी सब्जियां..SDM ने जारी किया आदेश…

बलरामपुर।। जिला मुख्यालय बलरामपुर में सब्जी और फल बेचने के लिए सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक समय निर्धारित की गई है. इससे पहले लॉक डाउन के दौरान सब्जी और फलों के विक्रय करने का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित था.. जिसे अब घटा दिया गया है।

वही मुख्यालय में चिकन व मटन के दुकानों को खोलने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. इस आशय के आदेश आज एसडीएम बलरामपुर अजय किशोर लकड़ा ने जारी कर दिया है।

बता दे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले को 14 अप्रैल की शाम 6 बजे से 25 अप्रैल की रात 12 बजे तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओ को ही छूट दी गई है।

देंखे आदेश कॉपी..

20210416 2336599145037970331035395 console corptech

Leave a Reply