BREAKING CG : दूल्हे की जागरूकता देख कलेक्टर हुए कायल…पढ़िए पूरी खबर…

whatsapp image 2021 04 23 at 72303509544038151697 console corptech

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम बदस्तूर जारी है. कोरोना का साया शादी, ब्याह से लेकर हर पारंपरिक कार्यक्रमों पर पड़ चुका है. संक्रमण के भयावह खतरे के बीच अब पाबंदिया शुरू हो गई हैं. शादी, ब्याह में कोरोना का पहरा है. इसी बीच बस्तर से जागरूकता की मिसाल देने वाली खबर आई है. यहां एक दूल्हा रस्म से पहले अपने सिर पर जिम्मेदारी का सेहरा पहनाकर शादी करने के लिए गया।

दरअसल, बस्तर जिले के बोरपदर गांव निवासी चैन सिंह ठाकुर की बारात सुकमा जिले के कुमाकोलेंग गांव आ रही थी. गांव जाने के बजाय सुकमा जिले के तोंगपाल में स्वंय दूल्हे ने पहले अपना कोविड टेस्ट कराया. साथ ही सभी बारातियों को भी कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया।

जिम्मेदारी समझें तो कोरोना पहरा जल्द हाटेगा

दूल्हे ने कहा कि पहले सामाजिक जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है, समय कठिन हैं लापरवाही करके समाज के लिए उलझन या समस्या पैदा नहीं करना चाहते, सभी अपनी जिम्मेदारी समझें तो कोरोना जल्द हारेगा।

जिम्मेदारी को पहले निभाया यह स्वागत योग्य

तोंगपाल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार कोविड टेस्ट स्थल पहुंचे. जहां दूल्हे को कोविड टेस्ट कराते हुए देखकर वो बेहद प्रसन्न हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण पल, जिसमें युवक एक नई जिंदगी शुरू करने जा रहा है. उस बीच में भी समय निकालकर उसने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पहले निभाया यह स्वागत योग्य पहल है।

कोरोना को हराना है तो जागरूकता जरूरी

बता दें कि कलेक्टर ने कहा कि सभी अगर इसी तरह जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझें, तो कोरोना संक्रमण को खत्म होते समय नहीं लगेगा. हर कोई कोरोना को लेकर सावधानी बरते. कोरोना को हराना है तो जागरूकता जरूरी है. कोरोना को लेकर लापरवाह न बनें।

  • रस्म निभाने से पहले युवक ने सामाजिक जिम्मेदारी पहले निभाई
  • समाज को दिया अनुकरणीय संदेश
  • कलेक्टर विनीत नंदनवार ने की तारीफ
  • बस्तर जिले के बोरपदर गांव निवासी चैन सिंह ठाकुर की बारात सुकमा जिले के कुमाकोलेंग गांव आ रही थी
  • गांव जाने के बजाय सुकमा जिले के तोंगपाल में स्वतः दूल्हे ने पहले अपना कोविड टेस्ट कराया
  • साथ ही सभी बारातियों को भी कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया

Leave a Reply