BREAKING NEWS:इस कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग..16 लोगों की दर्दनाक मौत…

अहमदाबाद ।। गुजरात के भरूच शहर के कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. घटना के बाद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे की है. भरूच स्थित पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में अचानक आग लग गई. जिस जगह आग लगी, वहीं पर आईसीयू वार्ड था. आग इतनी तेजी से फैलना शुरू हुई, कि मरीजों को बाहर निकालने का बहुत कम समय मिला. जब तक मरीजों को बाहर निकाला जाता, बड़ी संख्या में मरीज आग की लपटों में घिर चुके थे।

कोविड केयर सेंटर में आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां तत्काल मौके पर रवाना हुई. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. हॉस्पिटल में फंसे लोगों को बचाने का कार्य शुरू किया गया।

भरूच के एसपी राजेंद्रसिंह चुडास्मा ने बताया कि इस अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज करा रहे 14 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, दो नर्सों ने भी अपनी जान गंवा दी, करीब 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि चार मंजिला यह अस्पताल भरूच-जंबूसर हाईवे पर स्थित है. इसे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है।

फायर ऑफिसर शैलेश संसिया ने बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर कोविड वार्ड बनाया गया था. एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही फायर फाइटर्स और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 50 लोगों को बचा लिया गया।

Leave a Reply