CHHATTISGARH :यहाँ के अधिकारी कर्मचारियों को देते है सीधा धमकी.. जमीन में गाड़ दूंगा.. जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर।।रायपुर रेल मंडल के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए है. आरोप ये है कि वे कर्मचारियों को अपशब्द तो कहते ही है साथ ही ये भी कहते है कि जमीन में गाड़ दूंगा।

इसकी लिखित शिकायत ट्रैकमेन एसोसिएशन ने रायपुर रेल मंडल के विभिन्न अधिकारियों से की. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई न होने से अब ट्रैकमेन पूरे मामले को लेकर बिलासपुर जोन और रेल मंत्रालय तक जाने की तैयारी कर रहे है.रेल अधिकारियों को लिखी शिकायत में कई अन्य शिकायतें भी शामिल है. जिस अधिकारी के खिलाफ ये शिकायत की गई है उनका नाम आरपी भार्गव बताया जा रहा है।

वहीं कार्रवाई न होने से नाराज ट्रैकमेन एसोसिएशन अपनी नई रणनीति बनाने की तैयारी में भी है. जिसकी जानकारी उन्होंने जल्द देने की बात कही है. सूत्रों का दावा है कि इस शिकायत में ये भी बताया गया है कि रायपुर रेल मंडल में अधिकारी कैसे अपने बंगले में ट्रैकमेनों से ड्यूटी करा रहे है।

जबकि रजिस्टर में उनकी ड्यूटी कही और बताई जाती है हालांकि रायपुर रेल मंडल के लिए ये कोई नया मामला नहीं है. डीआरएम से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बंगले में खाना बनाने से लेकर उनके घर के कामों के लिए कर्मचारी रोजाना अधिकारियों की सेवा में तैनात रहते है. जिन्हें अधिकारी विभिन्न तरीके से पुरस्कार दिलाकर उपकृत भी करते रहे है और इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले कर्मचारियों का तबादला कर दिया जाता है।

1 12 1 console corptech

2 2 1 console corptech

3 3 1 console corptech

Leave a Reply