CHHATTISGARH :यहाँ के हुक्का बार में छापा.. मैनेजर सहित 4 युवक गिरफ्तार..जानें पूरा मामला

बिलासपुर।।बिलासपुर जिले के सभी थान क्षेत्रों में नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत विभिन्न थानों में कार्रवाई की गई. थाना तारबाहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कोयला हुक्का बार में नशीला हुक्का युवाओं को पीने को दिया जा रहा था, जिस पर देर रात छापामार कार्रवाई की गई।20210628 070748 console corptech

दबिश के दौरान कोयला हुक्का बार में 4 युवक हुक्का पीते हुए पाये गए. पुलिस ने सभी के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मैनेजर हर्ष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. सरकंडा पुलिस ने गांजा बेच रहे एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के पास से 3 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी क़ीमत बाज़ार में 16000 रुपए आंकी गई है. मामले में सरकंडा पुलिस ने बंगाली पारा कालीबाड़ी सरकंडा निवासी कुलदीप सोनकर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति थैले में गांजा रखकर महामाया चौक मदन सा मिल सरकंडा के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है, जिस पर सरकंडा पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर मौक़े पर पहुंच कर आरोपी को धर दबोचा. पता चला कि कुलदीप बहार से गांजा लाकर इलाके में बेचा करता था, जिसके ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

थाना कोटा क्षेत्र में 48 नग देशी शराब जब्त किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 4800 रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी रामानंदी केशरवानी पिता सेवालाल (55) निवासी फिरंगीपारा कोटा के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं अन्य मामले में 3 नग देशी शराब जब्त किया गया. आरोप सुमित कुमार केशरवानी पिता दुर्गा प्रसाद (25) फ़िरंगीपारा कोटा के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

थाना कोतवाली में नशीली दवा, निडिल, सुई जब्त किया गया. करबला के रहने वाले आरोपी रतनलाल मधुमटके (44) नारकोटिक्स अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं थाना सिविल लाइन में 1170 नग नशीली टेबलेट जब्त की गई. आरोपी जरहाभाटा निवासी सर्वेश मनहर कोंदा (24) को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply