CHHATTISGARH :इस जिले के 12 नोडल अफसरों को नोटिस..जानें क्या है मामला

कांकेर।। कांकेर जिले के ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय दिवस को सतत मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। शुक्रवार को ग्रामीण सचिवालय दिवस में 12 नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाये।

इनमें ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी च्वयन कुमार कवाची, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर, सुरेन्द्र लाल बाछद, मुरारी लाल विश्वकर्मा, मुख्य कार्यापालन अधिकारी चारामा जीएस बढ़ाई, प्रभारी खेल अधिकारी संजय जैन, सहायत आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी चारामा एनएस कुरेटी, सहायक संचालक रेशम किशोर कुमार दास, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चिखली दिपांकर मिस्त्री, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कांकेर मनोज कुमार रात्रे, नायब तहसीलदार गैदलाल साहू और सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी कांकेर विजय रामटेके को कलेक्टर चन्दन कुमार ने चेतावनी पत्र प्रेषित किया है। कलेक्टर ने ग्रामीण सचिवालय दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देशित किया हैं।

Leave a Reply