CHHATTISGARH :सदन में जब सीएम भूपेश बघेल की सीट पर जाकर बैठ गए टीएस सिंहदेव, जानिए फिर क्या हुआ?

रायपुर।।बृहस्पत सिंह प्रकरण ख़त्म होने के बाद आज सदन के भीतर उस वक़्त विपक्षी सदस्यों की टिप्पणी गूंज उठी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट पर जाकर बैठ गये. विपक्षी सदस्यों ने चुटकी भरे अन्दाज़ में कहा कि जय-वीरू की जोड़ी।

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी त्वरित जवाब देते हुये कहा कि, जय-वीरू की जोड़ी तो ठीक है, लेकिन पहले ये बताइये कि कालिया और सांभा कौन है? इस पर विपक्षी ख़ेमे से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आख़िर बंद कमरे में चर्चा क्यूँ नहीं करते? सदन में भी दोनों के बीच काँच की दीवार है।

इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोबारा तंज भरे अन्दाज़ में कहा कि, पहले आप ये बतायें कि कालिया-सांभा कौन है? इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुये कहा कि रविंद्र चौबे हैं।

Leave a Reply