छत्तीसगढ़: माता बनी कुमाता, बेटी पैदा हुई तो बच्ची को खुले में फेंक गई मां…

 

जांजगीर।। मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले का है। हुआ कुछ यूं कि सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत भुईगांव में एक किसान खेत में काम करने के लिए गया तो उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह मौके पर पहुंचा तो एक नवजात पड़ी हुई थी। बच्ची की नाल तक नहीं काटी गई थी। इस पर किसान ने अन्य ग्रामीणों और सरपंच को इसकी जानकारी दी। वह पहुंचे और मितानिन के साथ बच्ची को घर ले गए। इसके साथ ही डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी।

नवजात को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया है। मितानिनों और सरपंच ने बताया कि खेत में जिस जगह बच्ची मिली है, वहां आस-पास बड़ी मात्रा में खून फैला हुआ था। ऐसे में आशंका है कि खेत में ही महिला का प्रसव कराया गया। इसके बाद बच्ची को छोड़कर मां भाग निकली। मितानिनों की टीम को अलर्ट किया जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में गर्भवती महिला का पता लगाएं।

Leave a Reply