छत्तीसगढ: अब तक 4 करोड़ 44 लाख का गांजा जब्त तस्करों से किया जब्त…

बस्तर।। छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बीते साल भर में बड़ी कार्रवाई की है. यह पहला मौका है, जब साल 2021 में बस्तर पुलिस ने 185 तस्करों से कुल 8 हजार 889 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 4 करोड़ 44 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है।

सालभर में मादक पदार्थ तस्करी के 112 प्रकरण बनाए गए हैं. वहीं बस्तर के 7 चेक पोस्ट से पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता हासिल की है. दरअसल हर साल बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा राज्य से गांजे की तस्करी बस्तर के रास्ते अन्य प्रदेशों में की जाती है, जिसके धरपकड़ के लिए बस्तर पुलिस अभियान चलाकर बीते साल भर में इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ गांजा की तस्करी को रोकना पुलिस के लिए बड़ी जिम्मेदारी होती है. हर साल अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर बस्तर के रास्ते ही अन्य प्रदेशों में गांजा की बड़ी खेप तस्करी करते हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस हमेशा मुस्तैद रहती है।

यही वजह है कि बीते साल भर में इतनी बड़ी मात्रा में पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करों से गांजा जब्त किया है. साथ ही 185 आरोपियों को भी धर दबोचा है. इसके अलावा गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए 50 से भी अधिक लग्जरी वाहन इन आरोपियों से पुलिस ने जब्त की है।

Leave a Reply