छत्तीसगढ़: अपनी ही पार्टी का झंडा फाड़ दिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने, देखे ये तस्वीर…पढ़ें पूरी खबर

बीरगांव।। निगम में महापौर और सभापति पद के उम्मीदवारों के चुनाव के बाद अब बवाल सामने आया है। यहां कांग्रेस पार्षद इकराम अहमद के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ही नारेबाजी कर दी। समर्थकों में संगठन के प्रति इस कदर ना नाराजगी है कि उन्होंने वह पोस्टर भी फाड़ दिया। पार्टी का झंडा भी तोड़कर जमीन पर फेंका और उसे पैरों से रौंदने लगे।

यह सारा बवाल बीरगांव के वार्ड नंबर 28 में देखने को मिला, इकराम अहमद इसी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीते हैं। कांग्रेस में इकराम अहमद का नाम सभापति पद के लिए सबसे ऊपर था। मगर अंतिम समय में कृपाराम निषाद को चुना गया। इसे लेकर बवाल के हालात देखने को मिले। बीरगांव नगर निगम में सभापति के लिए कांग्रेस की तरफ से कृपाराम निषाद का नाम भेजा गया। इकराम के दावेदारी की चर्चा थी। महापौर नंदलाल देवांगन को चुने जाने के बाद कृपाराम को 26 वोट के साथ सभापति बना दिया गया। अब कृपाराम को सभापति बनाने का ही इकराम के समर्थक विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply