सूरजपुर: गुप-चुप तरीके से हो रहे दो बाल विवाह को बाल संरक्षण टीम ने रोका…

सूरजपुर।। जिला बाल संरक्षण अधिकारी को ग्रामीण ने सूचना दी कि गांव में दो बाल विवाह गुप-चुप तरीके से हो रहे हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बाल विवाह की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया को दी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संयुक्त टीम ले जाकर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुआ। जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर बनाया गया टास्क फोर्स जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, चाईल्ड लाईन एवं रामानुजनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम परशुरामपुर के सेन्दोपारा में मौके पर पहुंची, जांच करने पर पाया गया कि विवाह की तैयारी चल रही है। परन्तु बालिका के पिता ने बताया की आज सगाई हो रही है। विवाह बाद में करेंगें। लड़के पक्ष का मोबाईल नम्बर लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बात की तो पता चला की मध्यप्रदेश के सिंगरोली जिला से बारात निकल चुकी है, और आज विवाह होने वाला है, तब जाकर बात का खुलासा हुआ। समझाईस पर दोनों पक्ष बालिका के उम्र होने के बाद विवाह करने को सहमत हुए। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। सभी का कथन दर्ज किया गया। बालिका का उम्र मात्र 16 वर्ष हो रहा था। टीम को जानकारी प्राप्त हुई की इसी गांव के गौटियापारा में भी एक बाल विवाह होने वाला है। संयुक्त टीम गौटियापारा गई तो वहां भी विवाह की तैयारी हो रही थी, और विवाह हेतु काफी मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ है। जांच पर पता चला कि बालिका का उम्र मात्र 14 वर्ष ही है।

बालिका का विवाह उसके परिजन जबरदस्ती कर रहे है। जिस पर घरवालों की समझाईस दी गई। मौके पर यह भी पता चला कि दोनों जगह पर एक ही घर से दो सगे भईयों का विवाह होने वाला है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल ने परिजनों को बताया की विवाह हो जाने पर बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 के तहत् सभी के उपर कार्यवाही होगी और इसमें अधिकतम 2 वर्ष कारावास एवं एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। सरकार निर्देशानुसार अब तो लड़कियों का विवाह हेतु उम्र 18 को बढ़ा कर 21 वर्ष भी कर दिया जा रहा है। इसलिए लड़कीयां जब 21 वर्ष की हो जायें तभी विवाह का सोचें। अभी तो इन बच्चियों का उम्र 18 वर्ष भी नहीं हुआ है। बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम में विवाह की अनुमति देनेवाले विवाह का आयोजन करने वाले विवाह को सहयोग करने वाले एवं विवाह में शामील होने वाले सभी के लिए दण्ड के प्रावधान दिये गये है। इसलिए बाल विवाह से बचें और बालिका की उम्र होने पर ही विवाह करें। विवाह स्थल में उपस्थित जिला सदर सूरजपुर इजराईल खान ने कहा की मुस्लिम समाज में हम बाल विवाह नहीं होने देंगें और पुरे जिले में इसकी लिखित सूचना प्रसारित किया जायेगा।
बाल विवाह रोकने में संरक्षण अधिकारी श्री अखिलेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साह आउटरिच वर्कर पवन धीवर, सेक्टर सुपर वाईजर श्रीमती धनेश्वरी मराबी थाना रामानुजनगर के सहायक उप निरीक्षक क्षेत्रपाल सिंह, आरक्षक देवचन्द पाण्डेय, आरक्षक दिनेश यादव, महिला आरक्षक समिता सिंह, चाईल्ड लाईन से शोभनाथ राजवाड़े एवं कुमारी शीतल सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply