प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट 200 सुरक्षाकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, आईजी ने की पुष्टि…

रायपुर।। माओवाद प्रभावित बस्तर (Bastar) इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बड़ी संख्या में जवानों को अपनी चपेट में ले लिया है. जहां पर बस्तर संभाग के 4 जिलों में तैनात कम से कम 200 सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं और संभाग के सुरक्षा शिविरों में कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है. इस दौरान इनमें सबसे ज्यादा संख्या सुकमा में तैनात जवानों की है. अकेले इसी जिले में 160 जवान पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि ज्यादातर जवान छुट्‌टी में घर गए थे. इसके बाद लौटे तो RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनके अलावा बीजापुर में 19 और नारायणपुर में 10 जवान संक्रमित हो चुके हैं।

दरअसल, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पी ने कहा कि “पिछले कुछ हफ्तों में, पूरे राज्य में कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है. इसी तरह अब तक करीब 200 सुरक्षाकर्मियों की पहचान कोविड-19 संक्रमण से हो चुकी है. ऐसे में कोविड -19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के बाद भी, शिविरों में संक्रमण फैल गया है क्योंकि सुरक्षा कर्मियों को अपने ड्यूटी करने के लिए कैंपों से बाहर आना पड़ता है. हालांकि अफसरों का कहना है कि हम पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में छुट्‌टी से लौटने के बाद जवानों को 14 दिन तक क्वारैंटाइन भी रखा जाता है. इसके लिए कैंप में ही सेंटर बनाए गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply