10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को फ्री कोचिंग, बीपीएल परिवार के बच्चों को दी जाएगी…

सरगुजा।। अच्छा पढ़-लिख कर कुछ खास करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक प्राइवेट संस्था आगे आई है। आदित्य एकेडमी नाम की इस प्राइवेट संस्था में कम फीस में बेहतर कोचिंग मिल सकेगी। गरीब बच्चों को फीस में डिस्काउंट के साथ-साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारी परिवार के बच्चों को यहां निशुल्क कोचिंग (Free coaching to BPL family ambikapur) जायेगी। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के गरीब बच्चों के लिये 2 महीने की विशेष क्लासेस रखी गई हैं. जो बिल्कुल निशुल्क होंगी। इसके अवाला छत्तीसगढ़ शासन की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग गरीब बच्चे निशुल्क कर सकेंगे।

देश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने तमाम तरह की कवायदें की गईं। शिक्षा का अधिकार कानून बना कर राइट टू एजुकेशन दिया गया। अब नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच शिक्षा का व्यवसायी करण जिस तरह से देश में बढ़ा है। उसमें मध्यम वर्गीय और गरीब बच्चों को लिये व्यवस्थाएं ना के बराबर हैं। कुछ शासकीय कार्यक्रम चलते हैं लेकिन परिणाम खास नहीं होते। मजबूरन लोग निजी कोचिंग क्लास की शरण लेते हैं। लेकिन इनकी मोटी फीस हर कोई नहीं भर सकता। जिससे कई प्रतिभावान बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, इसी कमी को दूर करने और प्रतिभावान बच्चों को शिक्षा देने आदित्य एकेडमी (aditya academy ambikapur ) खास कवायद कर रहा है। अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक में उरसूलाइन के सामने संचालित है। जहां जरूरतमंद सीधे आकर ऑफिस स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply