Good News: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता,एमबीबीएस की 100 सीटों पर.. पढ़ें पूरी खबर…

अंबिकापुर Admission in MBBS।।  शासकीय मेडिकल कॉलेज को छठे सत्र 20२१-२२ में एमबीबीएस की 100 सीट पर दाखिले के लिए मान्यता मिल गई है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister TS Singh deo) की भूमिका अहम रही है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) से मान्यता मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हर्ष है। शासन द्वारा जल्द ही सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग (Counciling) की प्रक्रिया जारी की जाएगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण होते ही नामांकन शुरू हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज के डीन रमणेश मूर्ति ने बताया कि संभवत: मार्च से एमबीबीएस के लिए सत्र 2021-22 के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

गौरतलब है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। वर्ष 2017 में जीरो इयर घोषित कर दिया गया था। काफी प्रयास के बाद वर्ष 2018 में मान्यता मिली थी। वर्ष 2019 में दूसरी बार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को जीरो इयर घोषित किया गया था। जबकि वर्ष 2020 में एमबीबीएस के लिए 100 सीटों पर दाखिले की मान्यता मिली थी। यहां पहला बैच पढ़ाई कर निकल चुका है।

संबंधित चिकित्सक अब यहां इंटर्नशिप कर रहे हंै। वहीं वर्ष 2021-22 की मान्यता के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन रमणेश मूर्ति ने ऑनलाइन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग को आवेदन किया था। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग 2021-22 के लिए एबबीबीएस के 100 सीटों की नामांकन के लिए मान्यता मिल गई है।

Leave a Reply