दहेज में बाइक नहीं मिली तो पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या:7महीने पहले हुई थी शादी, आरोपी हीटर से करंट लगने का कर रहा था नाटक…

 

छत्तीसगढ़।। मुंगेली जिले में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। महिला को उसके पति ने इसलिए मारा डाला, क्योंकि शादी में दहेज में बाइक नहीं दी थी। इस बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था। मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फास्टरपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया गया है कि सिंघनपुरी गांव में रहने वाले राहुल साहू की शादी 7 महीने पहले कवर्धा जिले के पूसेरा गांव की आरती के साथ हुई थी। दोनों के बीच शुरुआत में सब कुछ ठीक चला रहा था, लेकिन कुछ दिन बाद राहुल का आरती से दहेज में बाइक नहीं देने को लेकर विवाद शुरू हो गया।

इसके चलते राहुल आए दिन आरती को गाली देता और उसके साथ मारपीट करता था। पति के मारपीट की जानकारी आरती ने परिजनों को भी दी थी। इसी बीच 15 सितंबर को राहुल ने आरती की हत्या कर दी। हत्या के बाद राहुल ने आरती के घरवालों को बताया कि आरती की मौत चाय बनाते वक्त हीटर में करंट की चपेट में आने से हुई है।Screenshot 2021 09 18 09 59 16 85 e4650ab94cf4ae5cc39668146d64c996 console corptech

आरती के गले में मिले निशान

हत्या के बाद आरती के घरवालों को राहुल पर शंका थी। यही वजह थी कि उसके घरवालों ने अंतिम संस्कार से पहले आरती के शरीर को पूरी तरह से अच्छे से देखा। उन्हें आरती के गले में चोट के निशान मिले। परिजनों ने आशंका जताई कि किसी चीज से आरती का गला घोंटा गया है। इसके बाद परिजनों ने इस बात की शिकायत फास्टरपुर पुलिस से की थी। पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया, पूछताछ में राहुल ने आरती की हत्या गला घोंटकर करने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply