कोरोना के तेज रफ्तार को देखते हुवे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिससे सरकार भी चिंतित है। ऐसे में सीएम ने मंत्रियों से अपने प्रभार वाले जिलों में स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं सीएम भूपेश के निर्देश के बाद सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में लगातार बैठ कर ले रहे हैं। वहीं सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

संक्रमण के हिसाब से शहरों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जा रहा है। 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। वहीं बीजेपी ने सरकारी तैयारियों को नाकाफी बताया है।

Leave a Reply