मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ..छाएंगे बादल मौसम बदलने की संभावना…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले चार दिनों में फिर से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लगभग सभी जगह पर अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. 4 और 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कमी ही है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सोमवार को अंबिकापुर में 7 डिग्री दर्ज किया गया और रायपुर में 14.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिर एक बार हवा की दिशा की परिवर्तन के संकेत बन रहे हैं, मौसम साफ रहेगा. 4 और 5 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 6 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से नमी युक्त हवा दक्षिण पूर्व से आने की संभावना है. जिसके कारण अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने और न्यूनतम तापमान में 9 दिसंबर तक 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 8 जनवरी से छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और छींटे पड़ने की भी संभावना जताई है।

बात अगर संभाग वाइस की करें तो सरगुजा संभाग के बलरामपुर, कोरिया और जसपुर जैसे जगहों पर अच्छी ठंड पड़ रही है. दूसरे जिले में इसी तरह के हालात बने हुए है. बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के साथ ही नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में भी ठंड महसूस की जा रही है. बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा के साथ ही मुंगेली और बिलासपुर में भी मौसम ठंड और सर्दी है. दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भी बदली बारिश के बाद मौसम साफ होने के कारण रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा में ठंड पड़ रही है।

Leave a Reply