राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 10 मिनट में टाटा समूह के 2 शेयरों से कमा लिए 186 करोड़, जानिए कैसे…

मुंबई।। दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा समूह (Tata Group) के 2 शेयरों से सिर्फ 10 मिनट में 186 करोड़ रुपये कमा लिए। दरअसल, इससे टाटा समूह की दो कंपनियों टाइटन (Titan Company) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर चढ़ गए। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट मिंट ने यह खबर दी है।

टाइटन कंपनी के शेयर का भाव सोमवार को एनएसई पर 2,398 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह शेयर 23.95 रुपये चढ़कर खुला। फिर यह चढ़कर 2,435 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के अंदर सोमवार को अपने बंद स्तर से प्रति शेयर करीब 37 रुपये चढ़ गया। टाइटन में राकेश झुनझुनवाला का बड़ा निवेश है। उनके पास इस कंपनी के 3,57,20,395 शेयर यानी करीब 4.02 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा इस कंपनी में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों को मिलाकर उनकी इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 5.09 फीसदी है।

टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को 4.70 रुपये चढ़कर 476.15 रुपये पर पहुंच गया। फिर यह 476.25 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह सोमवार को 471.45 रुपये के बंद भाव के मुकाबले इसमें प्रति शेयर 4.80 रुपये की तेजी आई। टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पास कंपनी के 3,92,50,000 शेयर हैं।

मंगलवार सुबह टाइटन के शेयरों में आई तेजी से राकेश झुनझुनवाला का नेटवर्थ करीब 167 करोड़ रुपये (37 X4,52,50,970) बढ़ गया। इसी तरह टाटा मोटर्स के शेयरों में आई तेजी से उनका नेटवर्थ करीब 19 करोड़ रुपये बढ़ गया। दोनों शेयरों को मिलाकर उनका नेटवर्थ मंगलवार सुबह सिर्फ 10 मिनट में 186 करोड़ रुपये बढ़ गया।

स्टॉक मार्केट्स में उतार-चढ़ाव का माहौल है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई थी। बाजार की गिरावट ऐसे वक्त आई, जब एलआईसी आईपीओ पेश करने जा रही है। ऐसे में गिरावट का असर इस मेगा इश्यू पर पड़ सकता है। जानकारों का कहना है कि दुनियाभर में शेयर बाजार दबाव में हैं। इंडियन मार्केट में गिरावट ज्यादा है, जिसकी वजह विदेशी फंडों की बिकवाली है। पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी फंड इंडियन मार्केट्स में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इसके चलते बाजार पर दबाव बढ़ गया है।

Leave a Reply