BIG Breaking: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी… ऐसे करें डाऊनलोड

रायपुर।। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा (12th board exam) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी। वही 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक होनी है।

इस बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन (Offline) माध्यम से परीक्षा केन्द्रों में होनी है। मद्देनजर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिशियल वेबसाइट में एडमिट कार्ड के सेक्शन में जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download) कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन-

इस साल बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा केंद्रों में ही होनी है, जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा लिए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों में हैंड सेनीटाइजर आवश्यक रूप से रखी जाएगी तथा छात्रों को मास्क रहने रहने पर एंट्री दी जाएगी वही एक दूसरे से आवश्यक दूरी बना कर रखनी होगी।

Leave a Reply