बड़ी खबर: LPG गैस सिलेंडर की कीमत दो हजार के पार, पढ़ें पूरी खबर…

नई दिल्ली।।रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का असर अब ईंधन की कीमतों पर भी पड़ता नजर आने लगा है. होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जाने वाले 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में 105 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतें अपने दूसरे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर अब 2000 के पार पहुंच गई है. व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतें अब 2012 रुपये हो गई है. व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतें दिसंबर 2021 में 2101 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई थीं जो अब तक सबसे उच्च स्तर है. हालांकि, राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई इजाफा नहीं हुआ है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने के बेंचमार्क ईंधन की कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रिवाइज किया जाता है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में पिछले साल अक्टूबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले साल अक्टूबर में 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई थी. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तरह ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी नवंबर 2021 से ही स्थिर हैं. घरेलू सिलेंडर के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता को यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था. अब इसी महीने इन राज्यों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इनकी कीमतों में इजाफा होने के अनुमान जताए जा रहे हैं.

Leave a Reply