केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, फिर से 4 फीसदी बढ़ जाएगा डीए, अब इतनी मिलेंगी सैलरी

देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आप भी सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे थे, तो जल्द ही आपकी सैलरी में इजाफा होने वाला है। सरकार ने बताया है कि 1 जुलाई से सभी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है।

4 फीसदी बढ़ जाएगा डीए:-आपको बता दें 1 जुलाई से कर्मचारियों के डीए में इजाफा होने जा रहा है। अभी तक जिन कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था वह बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। यानी सरकार ने डीए में पूरे 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है।

मैक्सिमम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन, बेसिक सैलरी प्रति माह – 56,900 रुपये, अब तक का डीए (34 फीसदी) – 19,346 रुपये, डीए रिवाइज (38 फीसदी) – 21,622 रुपये, डीए में मंथली इजाफा – 2,276 रुपये, सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) – 27,312, मिनिमम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन, बेसिक सैलरी प्रति माह – 18,000 रुपये, अब तक का डीए (34 फीसदी) – 6,120 रुपये, डीए रिवाइज (38 फीसदी) – 6840 रुपये, डीए में मंथली इजाफा – 720 रुपये, सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) – 8,640

Leave a Reply