CG कोरिया – ग्राम पंचायत कोड़ा कि प्राभारी प्राचार्य महोदया ममता साहू का स्कूल से हुआ ट्रांसफर छात्रों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल
ग्राम पंचायत कोड़ा कि प्राभारी प्राचार्य महोदया ममता साहू जी का कोड़ा स्कूल से हुआ ट्रांसफर छात्रों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल- अंकित शर्मा
कोरिया – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ा कि प्राभारी प्राचार्य के द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिया गया था जिसके संबंध में आज बैठक किया गया जिसमें तहसीलदार एसडीओपी सर, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, एडीओ सर, टीई सर, जिला प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें बाद संयुक्त संचालक अम्बिकापुर से बात किया गया तो पता चला कि उनके द्वारा 05-08-22 को ही कोड़ा से हटा दिया गया है जिससे छात्रों और ग्रामीणों ने खुशी का माहौल।
युवा नेता अंकित शर्मा, संरपच पंकज सिंह और ग्रामीणों ने संयुक्त संचालक अम्बिकापुर और उन सभी अधिकारियों का जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनको तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और निवेदन किया कि मैडम के द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिया गया है उसको भी वापस करने की कृपा करें