हत्यारे पर 5 करोड़ के इनाम की घोषणा, तेज़ हुई खोज.. देंखे पूरा डीटेल?

ऑस्ट्रेलिया में 24 साल की एक लड़की की हत्या करने के बाद वहां से फरार हुए भारतीय शख्स की ऑस्ट्रेलिया की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने अब आरोपी को ढूंढने या आरोपी के बारे में बताने वाले शख्स को 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (5 करोड़ रुपए से ज्यादा) का ईनाम देने की घोषणा भी कर दी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि ईनाम की घोषणा के बाद आरोपी को ढूंढने में आसानी होगी. दरअसल, हत्या की वारदात ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुई. 24 साल की टोयाह कॉर्डिंगले 2018 में क्वींसलैंड के समुद्री तट पर अपने कुत्ते को टहला रही थीं. इस दौरान ही राजविंदर सिंह नामक शख्स पर उनकी हत्या करने का आरोप है. इस घटना को 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पुलिस को आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसलिए अब पुलिस ने आरोपी के ऊपर भारी भरकर ईनाम रखने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने राजविंदर सिंह या उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मिलने पर ऑनलाइन पोर्टल के जरिए क्वींसलैंड पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया है. पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के किसी शख्स को आरोपी के बारे में जानकारी मिलती है तो वह सीधे 1800-333-000 पर कॉल कर सकता है. पुलिस ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जिस भी व्यक्ति के पास राजविंदर सिंह के बारे में जानकारी होगी वह क्वींसलैंड पुलिस से संपर्क करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 38 साल का राजविंदर क्वींसलैंड में मेल नर्स का काम करता था. टोयाह कॉर्डिंगले की हत्या के 2 दिन बाद वह ऑस्ट्रेलिया छोड़कर भाग गया. इतना नहीं जाते भागते समय उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा और उन्हें उनके हाल पर ऑस्ट्रेलिया में ही छोड़ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *